• Breaking News

    सरकारी भर्ती हेतु सितंबर तक 1,19,608 रिक्त पदों का आया आंकड़ा, देखें किस विभाग में कितने पद हैं रिक्त

     विकास कार्यो को रफ्तार देने का वादा कर चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब रोजगार देने की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। पिछले दिनों खाली पदों पर भर्तियों के लिए विभिन्न बोर्ड और आयोगों के साथ बैठक करने के बाद सरकार ने सरकारी विभागों में खाली पदों का आंकड़ा खंगालना शुरू कर दिया है। सितंबर तक 1,19,608 खाली पदों का ब्योरा जुटाया जा चुका है। लगभग इतने ही पदों पर पदोन्नति भी लंबित है। भर्ती और पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश योगी ने दे दिए हैं। उत्तर प्रदेश में विभिन्न मुद्दों के साथ विपक्षी दल बेरोजगारी का मुद्दा भी उठा रहे हैं। इसके जवाब में योगी सरकार ने सरकारी विभागों में भर्तियों के चौतरफा रास्ते खोल दिए हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भर्ती बोर्ड और आयोगों के प्रमुखों के साथ बैठक की। सभी विभागों में खाली पदों का ब्योरा जुटाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अब तक विभागों ने खाली पदों का ब्योरा जुटाकर सरकार को भेजा है।


    खाली पद
    सीधी भर्ती>>1,19,608
    पदोन्नति के पद>>31,477
    आयोग में लंबित रिक्तियां>>26,151

    प्रमुख विभागों में रिक्तियां

    राजस्व>>20,554

    परिवहन>>16,652

    पंचायती राज>>10,517

    लोक निर्माण>>5,534

    कारागार प्रशासन एवं सुधार>>5141

    स्टांप पंजीयन>>3,180

    समाज कल्याण>>2,503

    खाद्य एवं रसद>>2,460

    गृह>>2,362

    आवास>>2,183

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes