• Breaking News

    उत्तर प्रदेश में 19 अक्टूबर से खुल रहे स्कूलों की शासन करेगा मॉनिटरिंग

     कोविड 19 संक्रमण के बाद 19 अक्टूबर को खुल रहे स्कूलों की व्यवस्थाओं पर शासन निगरानी रखेगा। शासन ने अधिकारियों की तैनाती कर दी है और ये देखेंगे कि स्कूलों में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं।


    इसमें विशेष सचिव आर्यका अखौरी, उदय भानु त्रिपाठी, जय शंकर दुबे समेत संयुक्त सचिवों, शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय, अपर शिक्षा निदेशकों, संयुक्त व उप शिक्षा निदेशक समेत 35 अधिकारियों को एक-एक जिला सौंपा गया है। ये अधिकारी 18 अक्टूबर की रात में ही आवंटित जिलों में पहुंच जाएंगे और 19 की सुबह से स्कूलों का भ्रमण करके व्यवस्थाओं को चेक करेंगे।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes