लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर चयनित 31,277 अभ्यर्थियों को शुक्रवार को प्रदेश के 68 जिलों में नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर एक बजे अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पांच सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर इस समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वह बांदा, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर के सफल अभ्यर्थियों से बात भी करेंगे। नियुक्ति पत्र वितरण के शुभारंभ कार्यक्रम का सभी जिलों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए जिलों में समारोह स्थल पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। मुख्यमंत्री की ओर से कार्यक्रम का शुभारंभ किये जाने के बाद जिलों में प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।