प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रयागराज में कुल 921 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। इसमें से 845 को ही नियुक्तिपत्र मिला। पिछले दिनों इनमें से अधिकांश शिक्षकों ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। अब इन सभी शिक्षकों के शैक्षिक प्रपत्र दोबारा जांचे जाएंगे।
यह निर्देश सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए। जासं
Primary ka master, primary ka master current news, primaryrimarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet