• Breaking News

    31661 शिक्षक पदों की भर्ती के लिए काउन्सलिंग शेड्यूल जल्द होगा जारी: बेसिक शिक्षा मंत्री

     कल ABP गंगा न्यूज़ चैनल द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि यथाशीघ्र 31661 भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए.


    उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश हमारे लिए पत्थर की लकीर होती है मैंने शासनादेश और भर्ती प्रक्रिया हरी झंडी के लिए आवश्यक जो दिशा निर्देश जारी करने थे मैंने भी आदेश कर दिया है विभाग ने भर्ती शेड्यूल बनाकर एनआईसी को भेजा है, आगे की प्रक्रिया NIC के माध्यम से होती है। एनआईसी जैसे ही शेड्यूल दे देगी यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने  कहा कि मैं न्यूज़ चैनल के माध्यम से अभ्यर्थियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भर्ती का जल्द शेड्यूल जारी हो जाएगा।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes