लखनऊ: त्योहारों के मौके पर बाजार में मांग बढ़ाकर आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के उद्देश्य से केंद्र की तर्ज पर योगी सरकार भी राज्य कर्मचारियों को स्पेशल फेस्टिवल पैकेज के रूप में 10,000 रुपये और अवकाश यात्र सुविधा (एलटीसी) के बदले स्पेशल कैश पैकेज देने जा रही है। एलटीसी के बदले स्पेशल कैश पैकेज के तहत कर्मचारी को 24,000 रुपये दिये जाएंगे। प्रदेश में 10 लाख राज्य कर्मचारी हैं जिन्हें त्योहारी सीजन में यह सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं जिन्हें जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी।
एलटीसी के एवज में दिये जाने वाले स्पेशल कैश पैकेज में राज्य कर्मचारी को प्रति व्यक्ति 6000 रुपये रेल का किराया के हिसाब से अधिकतम चार लोगों के लिए 24,000 रुपये दिये जाएंगे। यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी। एलटीसी के एडवांस के तौर पर 12,000 रुपये की धनराशि कर्मचारी के खाते में डाल दी जाएगी। कर्मचारी को एलटीसी कैश पैकेज की कुल रकम यानी 24,000 रुपये की तीन गुना राशि 72,000 रुपये उन लग्जरी वस्तुओं की खरीद पर 31 मार्च 2021 तक खर्च करनी होगी जिन पर जीएसटी 12 प्रतिशत या उससे ज्यादा है।