• Breaking News

    डीएलएड परीक्षा : गणित का पर्चा आधा घंटा पहले वायरल

     डीएलएड दूसरे सेमेस्टर के गणित विषय का प्रश्न पत्र बुधवार को निर्धारित समय से आधे घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। पेपर वायरल होने से हड़कंप मच गया चर्चा थी कि नकल कराने के लिए पर्चा वायरल किया गया। पर्चा वायरल होने के बाद भी परीक्षा कराई गई। अफसरों ने दावा किया कि पेपर वायरल नहीं हुआ। परीक्षा नकल विहीन कराई गई है। परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ।


    6 नवंबर को पर्चा आउट होने के बाद निरस्त हुई डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर के चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षा बुधवार को शहर के नौ परीक्षा केन्द्रों पर कराई गई। सुबह 10 से 11 बजे तक निर्धारित परीक्षा में राजकीय बालिका


    सुबह 10 से 11 बजे तक निर्धारित परीक्षा से पहले 9:28 पर व्हाट्सएप पर चलने लगा था पर्चा

    अफसरों ने ऐसी कोई खबर न होने की बात कह संचालन सफलता से पूरा करने का किया दावा

    • इससे पहले 6 नवंबर को परीक्षा का होना था संचालन, पर्चा आउट होने से निरस्त हुई थी परीक्षा

    मीडियापर पर्चे के आउट होने की खबर उनको नहीं रही। परीक्षा बिना किसी गतिरोध के पूरी सफलता के साथ सम्पन्न कराई गई। परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि अगर ऐसी कोई खबर है कि डीएलएड सेकेंड सेमेस्टर के गणित विषय का पर्चा आउट हुआहै। तो इसकी हकीकत गंभीरता के साथ पता करता हूं। साक्ष्य सबूत जुटाकर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

    बुधवार को आयोजित परीक्षा से पहले आउट हुआ पर्चा 

    । ० हिन्दुस्तान

    इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों की पंजीकृत संख्या 299 में 286 की उपस्थिति के साथ अटल बिहारी में 152 में 145, जीनाथजी में 277 में 273, राजा शंकर सहाय में 289 में 274, रानी शंकर सहाय में 147 में 146, राजकीय इंटर कॉलेज में 192 में 189, जीआईसी चमरौली में 248 में 245, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नवाबगंज

    249 में 237 व एसएवी अचलगंज में 196 में 188 की उपस्थिति बनी रही। सभी केन्द्रों पर 2049 परीक्षार्थियों में 1983 की उपस्थिति के साथ 66 की गैरहाजिरी बनी रही। इन केन्द्रों पर परीक्षा के सफल संचालन के बीच सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबर तेजी के साथ उछलीरही। डॉयट प्राचार्य प्रकाश मौर्य ने बताया कि सोशल


    Primary ka master, primary ka master current news, primaryrimarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes