• Breaking News

    UP Police : जेल वार्डर व अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा 19 व 20 दिसंबर को

     लखनऊ : उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड जेल वार्डर, घुड़सवार पुलिस व फायरमैन (पुरुष) के पदों पर चयन के लिए 19 व 20 दिसंबर को आफलाइन लिखित परीक्षा कराएगा। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार उप्र कारागार


    प्रशासन व सुधार विभाग में महिलाओं व पुरुषों के लिए जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) तथा आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 के तहत आयोजित लिखित परीक्षा दो पालियों में होगी। यह परीक्षा लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में 401 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र जल्द भर्ती बोर्ड की वेबसाइट के जरिये उपलब्ध कराए जाएंगे।


    Primary ka master, primary ka master current news, primaryrimarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes