• Breaking News

    UPTET: टीईटी के प्रमाणपत्र की आजीवन मान्यता के संबंध में आदेश का इंतजार, जानिए इस पर क्या बोले PNP सचिव

     प्रयागराज। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई ) की ओर से देश भर में शिक्षक पात्रता परीक्षा की अजीवन मान्यता के संबंध में प्रदेश सरकार को केंद्र के आदेश का इंतजार है। दिशानिर्देश मिलने के बाद ही प्रदेश कौ टीईटी के नियमों में बदलाब की प्रक्रिया सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शुरू की जा सकेगी। 


    सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश सरकार को इस बारे में अभी दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। निर्देश मिलते ही टीईटी उत्तीर्ण होने के प्रमाणपत्रों की आजीवन मान्यता को लेकर नियमों में संशोधन किया जाएगा। पूर्व में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की दुविधा पर सचिव ने बताया कि कोई भी आदेश आगे की तिथि से मान्य होता है, ऐसे में यह तय है कि अब जो परीक्षा होगी, उसमें सफल होने वालों को ही आजीवन वैध किया जाएगा।


    Primary ka master, primary ka master current news, primaryrimarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes