• Breaking News

    रेलवे में 1.40 लाख पदों को भरने के लिए 15 से परीक्षाएं, 2.5 करोड़ अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

     नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते करीब दो साल से रुकी भर्ती प्रक्रिया को रेलवे फिर से शुरू कर रहा है। रेलवे के लगभग डेढ़ लाख रिक्त पदों को भरने के लिए 15 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। महामारी से बचाव के उपायों के साथ तीन चरणों में कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं कराई जाएंगी। इन पदों के लिए तकरीबन ढाई करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। फेस मास्क को अनिवार्य बनाया गया है।


    रेलवे बोर्ड के मानव संसाधन निदेशक आनंद के. खाती ने बताया कि परीक्षाएं तीन चरणों में होगी। पहले चरण की परीक्षाएं 15 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच चलेगी, जिसके लिए ई-कॉल लेटर 11 दिसंबर की शाम चार बजे से डाउनलोड किया जाने लगा है। इसमें स्टेनो, शिक्षक और अनुवादक जैसे 1,663 पदों के लिए 1.03 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दूसरे चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर से मार्च, 2021 के मध्य तक चलेंगी, जिसमें कुल 35,208 पदों के लिए 1.26 करोड़ लोगों ने आवेदन किया है। इनमें स्टेशन मास्टर, गार्ड, क्लर्क के पद हैं। तीसरे चरण में ट्रैक मेंटेनर्स, प्वाइंट्समैन और लेवल वन की भर्ती के लिए परीक्षाएं होंगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes