सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने आवास से ऑनलाइन नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का उद्घाटन बटन दबाकर किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए संदेश में उन्होंने कहा, आशा है कि सभी
शिक्षक पूरी तन्मयता से काम करेंगे और बेसिक शिक्षा का अच्छा कायाकल्प होगा। इस सुअवसर का लाभ लें और शासन की मंशानुरूप बेहतर शिक्षा बच्चों को दें। सभी योग्य शिक्षक हैं। छात्रों का भविष्य संवार कर अपनी इस योग्यता का लाभ देश को दें। बेहतर शिक्षा से देश की आधारशिला मजबूत होगी। देश प्रगति के रास्ते पर बढ़ेगा। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने ऐतिहासिक भर्ती के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार जताया और नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही पठन-पठन में सुधार के लिए तैयार की जा रही योजनाओं को बताया।