• Breaking News

    डीएलएड प्रशिक्षुओं की इंटर्नशिप के मूल्यांकन के मानकों में किया गया बदलाव

     यूपी में इस वर्ष डीएलएड प्रशिक्षुओं के मूल्यांकन में उन स्कूलों का नाम व बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार का विवरण भी होगा। इसके अलावा प्रशिक्षु ने वर्चुअल तरीके से इंटर्नशिप के दौरान क्या पढ़ाया और किस फोन नंबर का इस्तेमाल किया, ये भी मूल्यांकन प्रपत्र में दर्ज करना होगा। डीएलएड प्रशिक्षुओं की इंटर्नशिप के लिए 50 फीसदी अंक संबंधित संस्थान व 50 फीसदी अंक संस्थान के प्रधानाध्यापक देते हैं। कुल 200 अंकों की इंटर्नशिप होती है। 


    इस वर्ष डीएलएड बैच 2018 व 2019 के क्रमश: चतुर्थ व दूसरे सेमेस्टर की इंटर्नशिप ऑनलाइन करवाई गई है। इसके मूल्यांकन के मानक पहले से तय हैं। उन मानकों में यह बिन्दु जोड़ते हुए मूल्यांकन करना होगा। 

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes