• Breaking News

    सड़क दुर्घटना में परिषदीय शिक्षिका की मौत, अभी कुछ बर्ष पूर्व मिली थी नई नियुक्ति

     महराजगंज : शिवगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रीवा गांव के पास हुए सड़क हादसे में घायल सहायक अध्यापिका की मौत हो गई। बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय हलोर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत आराधना बाजपेई विद्यालय से वापस हैदरगढ़ स्थित घर जा रही थीं।अचानक स्कूटी के सामने भैंस आ जाने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया। सड़क पर गिरने के कारण पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। गम्भीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें हैदरगढ़ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी से आते समय सामने भैंस आ जाने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और शिक्षिका सड़क पर गिर गई, जिससे उनके सर में गंभीर चोटें आ जाने से उनकी मृत्यु हो गई। शिक्षिका की नियुक्ति अभी कुछ वर्ष पूर्व 16448 की भर्ती के द्वारा हुई थी

    यह बेसिक शिक्षा विभाग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार को संबल प्रदान करें।
    व्हाट्सएप ग्रुप से यह सूचना प्राप्त हुई है

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes