• Breaking News

    यूपी के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को सीएम योगी ने उठाया बड़ कदम, सेवायोजन कार्यलयों को केंद्र बनाने का निर्देश

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार के लिए बड़ा कदम उठाते हुए कहा है कि हर ज़िले में रोज़गार के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए।


    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय को केन्द्र बनाकर कार्यवाही संचालित की जाए। जिला सेवायोजन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर जिले में रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक जिले में रोजगार की उपलब्धता के संबंध में डाटाबेस तैयार किया जाए। सभी जिलों का रोजगार प्लान बनाया जाए। इसके अलावा विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के संबंध में एक वेवसाइट भी विकसित की जाए। इस वेबसाइट पर रोजगार के अवसरों की उपलब्धता की जानकारी के साथ-साथ आवेदन का विकल्प भी होने चाहिए। सरकारी नौकरी, स्वरोज़गार और प्रशिक्षण के माध्यम से रोज़गार के अवसर जुटाने के दिए निर्देश दिए। 

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes