हमीरपुर (राठ)। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से विद्यालय जा रहे शिक्षक घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उरई ले जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो गई। शिक्षक हेलमेट नहीं लगाए थे, जिस कारण सिर पर गंभीर चोट आई थी। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
श्रीरामलीला सांस्कृतिक समिति के मंत्री सुरेश खेवरिया ने बताया उनके छोटे भाई सुधीर खेवरिया (54) कैथी गांव के जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक थे। सोमवार सुबह वह बाइक से स्कूल जा रहे थे, तभी चरखारी रोड पर महाविद्यालय के पास सामने से आ रहे दूसरे बाइक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। शिक्षक सुधीर कुमार को इलाज के बाद डॉक्टर ने घर भेज दिया था। जहां देर शाम अचानक उनकी हालात बिगड़ने पर परिजनों ने दोबारा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। उरई ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।