• Breaking News

    CTET-2020 परीक्षा को लेकर अति महत्वपूर्ण सूचना, परीक्षा देने जा रहे एकबार अवश्य पढ़ें, बनवा लें यह दस्तावेज

     31 जनवरी को परीक्षा में सम्मिलित होने वाले तमाम प्रतिभागियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए खुद से प्रमाणित #स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ("अभ्यर्थियों को इस आशय का घोषणापत्र अपने साथ रखना होगा की उन्हें जुकाम,बुखार,सांस लेने में समस्या आदि नहीं है) परीक्षा केंद्रों पर लेकर जाना होगा।


    इसके लिए आप पुनः सीटीईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें उसी के साथ आज से ही कोविड-19 प्रपत्र सेल्फ डिक्लेरेशन के लिए आ रहा है आप उसी को भरकर परीक्षा केंद्रों पर लेकर जाएंगे साथ ही साथ सीटीईटी को लेकर सीबीएसई बोर्ड द्वारा जो गाइडलाइंस जारी किया गया है वह नोटिस संबंधित फोटो में है उसको भी पढ़ लें जैसे सैनिटाइजर मास्क आदि।


    Primary ka master, primary ka master current news, primaryrimarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes