OTP की समस्या से जूझ रहे अंतर्जनपदीय तबादले के शिक्षक:
Primary ka Master
OTP की समस्या से जूझ रहे अंतर्जनपदीय तबादले के शिक्षक
अंतर्जनपदीय तबादले के शिक्षक पूरी रात OTP जेनेरेट करने का प्रयास करते रहे लेकिन वेबसाइट पर अत्यधिक लोड होने के कारण किसी का भी ओटीपी मोबाइल पर नहीं आया। और अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है। हाँ, कुछ लोगों के ओटीपी आये हैं। लेकिन अधिकांश के नहीं।
इसके चलते शिक्षक काफी परेशान हैं। एक तो पहले ही शिक्षक वार-वार प्रक्रिया में बदलावों का दंश झेल रहे थे और अब जब ट्रान्सफर हुआ है या नहीं इसकों देखने के लिए वेबसाइट रुला रही है.हम शासन से अपील करते हैं.कि शासन तुरंत वेबसाइट को दुरस्त कराए जिससे समय रहते शिक्षक अपना तबादला आदेश देख सकें.