प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद में दिसंबर में जारी होने वाला अवकाश कैलेंडर जैसे-तैसे जनवरी में जारी हुआ, लेकिन अब अंतर जिला तबादलों का आदेश अटका है। हजारों शिक्षक 14 दिन से इसकी राह देख रहे हैं।
शिक्षकों को जिलों में ऑनलाइन नियुक्ति की तैयारी की जा रही है, ताकि शिक्षक विहीन स्कूलों में तैनाती पूरी हो सके। परिषद के पदेन अध्यक्ष व निदेशक बेसिक शिक्षा ने 31 दिसंबर को अंतर जिला तबादलों की सूची आनलाइन जारी कराई थी। परिषद मुख्यालय का कहना है कि जल्द आदेश निर्गत होगा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet