डा द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा, एससीईआरटी एवं उनकी इकाईयों द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों का ब्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये जिससे जन सामान्य एवं शिक्षको को इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेश्य में भाषा शिक्षण,
गणित एवं विज्ञान शिक्षण तथा अन्य संबन्धित विद्यालयी विषयों पर वेबिनार करायी जाये । समीक्षा बैठक में महानिदेशक विजय किरन आनन्द ने कहा कि मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में जो भी विभागीय कार्यों हेतु निर्देश दिये गये है उनका पालन सभी अधिकारी करना सुनिश्चित करेंगे इसके साथ ही विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता नही हो जाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाये ।
Primary ka master, primary ka master current news, primaryrimarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet