प्रयागराज : शिक्षक भर्ती परीक्षा में मानक की अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रतियोगी छात्र जगन्नाथ शुक्ल ने मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों को पत्र भेजा है। बताया कि एनसीटीई द्वारा स्नातक में 50 फीसद की बाध्यता को लेकर 21 नवंबर 2019 का संशोधित नोटिफिकेशन प्रभावी है। अभी तक इसी आधार पर पीएनपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) ले रहा है।
लेकिन, राज्य सरकार ने जूनियर अध्यापक की योग्यता के संदर्भ में बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन करके स्नातक में 50 प्रतिशत अनिवार्य कर दिया है। हाल ही में राज्य सरकार ने इस भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। विज्ञापन 18 फरवरी को जारी होने की उम्मीद है जिसको लेकर अभ्यíथयों में भ्रम की स्थिति है।
Primary ka master, primary ka master current news, primaryrimarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet