• Breaking News

    UPTET:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र परीक्षा वर्ष 2019 प्राप्ति हेतु आवश्यक अभिलेख

     

    UPTET:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र परीक्षा वर्ष 2019 प्राप्ति हेतु आवश्यक अभिलेख


    1. आवेदन पत्र अथवा प्रवेश पत्र की प्रति ।

    (आवेदन पत्र अथवा प्रवेश पत्र की प्रति अनुपलब्ध होने की स्थिति में शपथ पत्र नोटरी से प्रमाणित 10 रूपये के स्टाम्प पर फोटोयुक्त)

    2. हाईस्कूल (सेकेण्डरी ) अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र की छायाप्रति । 3. इण्टरमीडिएट (हायर सेकेण्डरी) अंकपत्र की छायाप्रति ।

    4. स्नातक अंतिम वर्ष अंकपत्र की छायाप्रति ।

    5. प्रशिक्षण अंतिम वर्ष की छायाप्रति तथा मूलप्रति ।

    (प्रशिक्षण अंतिम वर्ष के मूल अंक पत्र के पिछले पृष्ठ लेमीनेशन रहित मुहर अंकन हेतु)

    6. जाति प्रमाण पत्र (सामान्य वर्ग से आवेदित अभ्यर्थी को छोड़कर) ।

    7. विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र (विकलांगता /भूतपूर्व सैनिक/ स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित)।

    8. आवेदन में अंकित पहचान पत्र की छायाप्रति तथा मूलरूप में साथ रखे ।

    9. आवेदन में पूरित फोटो, पासपोर्ट साइज में । (नोट एक प्रमाण पत्र हेतु 01 फोटो तथा दो प्रमाण पत्र हेतु 02 फोटो)

    उपरोक्त समस्त प्रतियां सम्बन्धित अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षरित होंगी।

    नोट - प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु अभ्यर्थी का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है, अभ्यर्थी की अनुपस्थिति में किसी अन्य को प्रमाण पत्र प्रदान नही किया जायेगा।

    Primary ka master, primary ka master current news, primaryrimarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes