लखनऊ : उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कोविड-19 के मद्देनजर स्कूल प्रबंधकों से इस साल भी फीस न बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सरकार का सहयोग देते हुए जैसे पिछले साल फीस नहीं बढ़ाई, उसी तरह इस साल भी करें, जिससे अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े। उप मुख्यमंत्री बुधवार को लामार्टीनियर गल्र्स कालेज में आयोजित कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कोरोना काल के दौरान पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 प्रमुख लोगों को सम्मानित किया।
इन्हें किया गया सम्मानित : पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा, पुलिस उपायुक्त (उत्तरी लखनऊ) रईश अख्तर, अपर पुलिस आयुक्त (मध्य जोन) चिरंजीव नाथ सिन्हा, सहायक पुलिस आयुक्त आइपी सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त टैफिक सैफुद्दीन बेग, निरीक्षक कोरोना सेल अजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कैंट नीलम राणा, एलआइयू निरीक्षक सतीश मिश्र, लोको चौकी प्रभारी कमलेश राय, फायर स्टेशन हजरतगंज के एफएसएसओ योगेंद्र प्रताप, मुख्य आरक्षी ध्यायानंद मिश्र, आरक्षी सुरेंद्र कुमार, एसजीपीजीआइ की सीएमएस डा. सोनिया नित्यानंद, केजीएमयू के डा. सूर्यकांत, सीएमएस के संस्थापक डा. जगदीश गांधी, सेंट जोसेज स्कूल की फाउंडर चेयरपर्सन पुष्पलता अग्रवाल, एलयू के अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. अर¨वद मोहन, करियर काउंसलर डा. अमृता दास, हरिओम सेवा केंद्र के चंद्र किशोर रस्तोगी, प्रोजेक्ट खेल की अंगना प्रसाद, कथक कलाकार मंजरी चतुर्वेदी और सिंगर चाहत मेहरोत्र।
Primary ka master, primary ka master current news, Primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet