• Breaking News

    सरकारी कार्यालय में जींस टीशर्ट पहनकर आए तो होगी कार्रवाई

     सम्भल : कलक्ट्रेट में ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वालों पर अब कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है कि कार्यालय समय के दौरान कैजुअल्स न पहनें। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब कर्मचारियों को फार्मल कपड़े पहनकर ही कार्यालय में आना होगा। सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू है। किसी भी कर्मचारी को कार्यालय में जींस या टीशर्ट के पहनने पर मनाही लगी है।



    शासन की ओर से पूर्व में ही ड्रेस कोड को लेकर निर्देश दिए गए थे। अब इसका सौ फीसद पालन कराया जाएगा।

    - संजीव रंजन, डीएम सम्भल
    Primary ka master, primary ka master current news, Primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes