• Breaking News

    बीटीसी-डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 69 प्रतिशत फेल

     प्रयागराज। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदेश के सरकारी एवं निजी बीटीसी, डीएलएड कॉलेजों के चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। सचिव की ओर से बीटीसी 2013, 2014, 2015 एवं डीएलएड 2018 चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम वेबसाइट btcexam.in पर देख सकते हैं, यह परिणाम 33.81 फीसदी रहा। डीएलएड प्रशिक्षण 2017, 2018 चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम वेबसाइट https://updeledinfo.in/ पर देख सकते हैं, यह परिणाम 28.61 फीसदी रहा। इस प्रकार बीटीसी-डीएलएड में कुल मिलाकर 31.21 फीसदी ही परीक्षार्थी पास हुए, 69 फीसदी परीक्षार्थी फेल हो गए। परिणाम में बीटीसी 2013, 2014, 2015 एवं डीएलएड 2017, 2018 एवं बीटीसी मृतक आश्रित का परिणाम घोषित, 31 फीसदी पास बीटीसी 2013 चतुर्थ सेमेस्टर में शामिल पांच छात्रों में तीन पास हुए। 


    बीटीसी 2014 चतुर्थ सेमेस्टर में शामिल 12 छात्रों में मात्र छह पास हुए। बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर में शामिल 258 छात्रों में मात्र 84 पास हुए। बीटीसी मृतक आश्रित चतुर्थ सेमेस्टर में शामिल तीन छात्रों में मात्र एक पास हुआ। इस प्रकार बोटीसी का परिणाम 33.81 फौसदी रहा। डीएलएड 2017 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल 11668 में 3385 छात्र पास हुए। डीएलएड 2018 चतुर्थ सेमेस्टर (कक्षोननत छात्रों से इतर) की परीक्षा में शामिल 56312 में 11913 छात्र पास हुए।

    Primary ka master, primary ka master current news, Primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet


    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes