• Breaking News

    परिषदीय शिक्षक समेत दो की मौत, 90 संक्रमित

     सीतापुर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। सोमवार को खैराबाद विकासखंड के एक स्कूल के सहायक अध्यापक की मौत हो गई। शिक्षक लखनऊ में भर्ती था। सिधौली में एक अधेड़ की मौत हो गई है।


    दीवानी कचहरी में एक जज व एक अधिवक्ता के पॉजिटिव मिलने पर कोर्ट को 13 व 14 अप्रैल को बंद कर दिया गया है। स्वास्थ्यकर्मी, न्यायालय कर्मी व ब्लॉक कर्मी समेत 90 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

    जिले में अब सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 481 पहुंच गई है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 92 पर पहुंच गया है। खैराबाद विकासखंड के बहसोहिया विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक पॉजिटिव होने पर लखनऊ में इलाज करा रहे थे। सोमवार को इनकी मौत हो गई है।
    एक दिन पहले ही रेउसा में एक शिक्षामित्र की मौत हुई थी। बेसिक शिक्षा विभाग में संक्रमण से लगातार दो शिक्षकों की मौत से अन्य शिक्षकों में कोरोना का खौफ फैल गया है। सिधौली कस्बे के सिद्धेश्वर नगर निवासी एक 50 वर्षीय अधेड़ की तबियत अधिक खराब होने पर परिजन लखनऊ लेकर गए थे। लेकिन उनको लखनऊ में बेड न मिल पाने के कारण भर्ती नहीं किया जा सका, इससे परिजन घर ले आए थे।
    सोमवार को इनकी मौत हो गई। इसकी सूचना परिजनों ने सीएचसी अधीक्षक को दी। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले को सैनिटाइज करवाया। जबकि सिद्धेश्वर में इससे पहले आठ लोग संक्रमित हो चुके हैं।
    ईओ पॉजिटिव, नगर पालिका बंद
    महमूदाबाद। नगर पालिका महमूदाबाद के अधिशासी अधिकारी (ईओ) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस पर नगर पालिका को मंगलवार के लिए बंद कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रदीप ने बताया कि ईओ ने एंटीजन किट से जांच कराई थी, जिसमें वह पॉजिटिव निकले है। ईओ के पॉजिटिव होते हुए नगर पालिका में हड़कंप मच गया है।
    मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय बंद रहेगा। वहां पर सैनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य तीन और लोग संक्रमित हुए हैं।
    इन जगहों पर मिले पॉजिटिव
    बीडीओ आवास बिसवां, जज कॉलोनी सीतापुर, सीएचसी पिसावां के एक-एक कर्मी पॉजिटिव हुए हैं। पिसावां सीएचसी में कार्यरत आया के दो बेटे भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। तामसेपुरवा, उजहतपुर, खजुरिया, रिहार, संजय नगर बिसवां, अरसेहरा लिल्सी, सुहलिया, शिवथाना बिसवां, कुचलाई, सहोली सीतापुर, फिरोजपुर हरगांव, सलारपुर हरगांव, झरिया हरगांव, बेलथारा हरगांव, नरहरियापुर हरगांव, जलालपुर, भूलनपुर खैराबाद, राजेपारा, महमूदाबाद, बनजरिया जार, लपकहिया तरसावन मिश्रिख में संक्रमित मिले हैं।
    देवकली पिसावां, चिरहौला पिसावां, पिसावां, मूडाखुर्द पिसावां, सेवता पिसावां, रेउसा सीतापुर, झौराकलां, हेतपुर मछरेहटा सिधौली, किचौरा बंगाली सिधौली, जसवंतपुर सिधौली, प्रेम नगर सिधौली, संतनगर सिधौली, रामनगर सिधौली, मानपुर सरवारा सिधौली, घूरामऊ बंगला, हेमपुरवा, नई बस्ती, नारायन पैलेस निकट हेमपुरवा, सिविल लाइन, बक्का बाग शेखसरायं में पॉजिटिव केस मिले हैं।
    1729 लोगों की हुई जांच
    सीएचसी खैराबाद में बने एल-टू हॉस्पिटल में इस समय 31 मरीज भर्ती हैं। 343 मरीज होम क्वारंटीन है। 36 मरीज लखनऊ में भर्ती हैं। 71 मरीजों की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को 1729 लोगों की एंटीजन व आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई।

    Primary ka master, primary ka master current news, Primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes