गोरखपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से चलते भले ही परिषदीय स्कूल 11 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं मगर शिक्षकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विद्यालय पर आना होगा इसे लेकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश गोरखपुर के बीएसए दफ्तर में आ गया है।
आदेश के मुताबिक शिक्षक स्कूल आकर मिड-डे-मील योजनांतर्गत परिवर्तन लागत धनराशि छात्र छात्राओं व अभिभावकों के खाते में भेजे जाने, बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया, पाठ्य पुस्तकों का वितरण, मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई- पाठशाला, आपरेशन कायाकल्प की गतिविधियां, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम, यू-डायस प्लस भरने संबंधी कार्य करेंगे साथ ही समय - समय पर दिए गए अन्य निर्देशों का अनुपालन भी करेंगे ।
Primary ka master, primary ka master current news, Primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet