• Breaking News

    शिक्षण संस्थान खोलने से पहले सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

     केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते पिछले डेढ़ साल से बंद शिक्षण संस्थानों को खोलने से पहले अभिभावकों को तैयार करना शुरू कर दिया है। इसमें वे बच्चों को दोबारा स्कूल, दोस्तों और कक्षा में पढ़ाई से जोड़ने में मदद करेंगे।


    अभिभावकों को समझाने के लिए बाकायदा शिक्षा जब बाल विशेषज्ञों की मदद से स्कूल बंद होने और उसके बाद घर आधारित शिक्षण में माता-पिता की भागीदारी सुनिश्चित करते दिशानिर्देश बनाए गए हैं। यह नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत स्कूली शिक्षा के विभिन्‍न चरणों के अनुरूप हैं। इसमें आयु उपयुक्त कला गतिविधियों को 5+3+3+4 प्रणाली के आधार पर वर्गीकृत किया गया है। मसलन बुनियादी चरण (उम्र 3-8 वर्ष), प्राथमिक चरण (उम्र 8-10 वर्ष), माध्यमिक चरण (उम्र 11-14 वर्ष) और द्वितीयक चरण : किशोरावस्था से वयस्क आयु तक (उम्र 14-18 ) चिहिनत हैं।


    Primary ka master, primary ka master current news, Primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes