• Breaking News

    UPTET 2020: अब यूपीटीईटी 2020 के आवेदन का इंतजार

     प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2020 का आवेदन अब शुरू होने का इंतजार है। वजह, शासन ने यूपीटीईटी के प्रमाणपत्र को आजीवन मान्य कर दिया है लेकिन, नए विज्ञापन के संबंध में अभी निर्देश नहीं दिया है। ज्ञात हो कि कोरोना संकट की वजह से परीक्षा संस्था ने 11 मई को को विज्ञापन जारी नहीं किया था। यूपीटीईटी प्रक्रिया शुरू कराने के लिए शासन के अनुमोदन का इंतजार है।


    बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 मार्च को यूपीटीईटी-2020 के आयोजन की समयसारिणी तय करते हुए शासनादेश जारी किया था। इसके लिए 11 मई को विज्ञापन प्रकाशित करने व आनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 मई की दोपहर से शुरू होकर अंतिम तारीख एक जून तय थी। उस समय कोरोना का संक्रमण बढ़ने से कोरोना कफ्यरू की समय सीमा निरंतर बढ़ रही थी उससे विज्ञापन स्थगित कर दिया गया। शासन ने बुधवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर यूपीटीईटी के प्रमाणपत्र को आजीवन मान्य करने का आदेश जारी कर दिया है, यूपीटीईटी 2020 के विज्ञापन व आवेदन लेने की प्रक्रिया पर चुप्पी साध रखी है। नए अभ्यर्थी इसका इंतजार कर रहे हैं।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes