प्रतापगढ़। बीएसए ने बृहस्पतिवार को सदर विकास खंड के प्राइमरी स्कूल बड़नपुर का औचक निरीक्षण किया। बीएसए 9.43 बजे स्कूल पहुंचे तो हेडमास्टर सुधा देवी गायब मिलीं। जबकि शिक्षामित्र रिंकी सिंह उस समय स्कूल पहुंची, जब बीएसए निरीक्षण कर रहे थे।
बीएसए अमित कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी सदर से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने प्राइमरी स्कूल सगरा का भी निरीक्षण किया, जहां सब कुछ ओके मिला।
Primary ka master, primary ka master current news, Primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet