• Breaking News

    उत्तर प्रदेश सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा , 23 हजार शिक्षक होंगे भर्ती , 6 जनवरी 2022 तक नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे

     यूपी 69,000 शिक्षक भर्ती में बड़ा अपडेट, 23 हजार शिक्षक होंगे भर्ती

    खुशखबरी

    6 हजार आरक्षित वर्ग के लोगों को मिलेगी नौकरी, 17 हजार पदों पर नई भर्ती का ऐलान

    लखनऊ। यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद 23 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। इसमें छह हजार आरक्षित वर्ग के लोगों को नौकरी मिलेगी और ए हजार पदों पर नई भर्ती जाएगी। इसको लेकर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश द्विवेदी ने आदेश जारी किया है। ट्वीट के जरिए राज्यमंत्री ने चताया 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की प्रक्रिया में विसंगति से प्रभावित लगभग 6000 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।


    इसके अलावा 17000 खाली पदों पर नई भर्ती भी होगी। इससे पहले राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने एक लेटर जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि 69000 सहायक अध्यापक भूर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की विसंगति को दूर करने के लिए आरक्षित वर्ग के प्रभावित अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी जिसकी प्रक्रिया आज से ही प्रारंभ कर दी गई है। राज्यमंत्री डॉ द्विवेदी की ओर से जारी लेटर में बताया गया है कि शुक्रवार को राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र को प्रसिस फ्लो उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की चयन सूची 28 दिसंबर तक तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र की ओर से प्राप्त कराई गई चपन सूची का परीक्षण 29 दिसंबर तक किया जाएगा। राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र की वेबसाइट पर सूची का प्रकाशन भी 30 दिसंबर को कर दिया जाएगा सूची प्रकाशित होने के बाद जिले स्तर पर नए साल पर छह जनवरी को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे


    मालूम हो कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थी लम्बे समय से संघर्षरत हैं और डेढ़ साल से आंदोलन कर रहे हैं। इनका आरोप है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित 18598 सीटों में से 5844 सीटें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को दे दी गई हैं। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी सरकार को इस मामले में पत्र भेजा है ये अभ्यर्थी विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिल कर अपनी बात कहते आ है। इसको लेकर गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की विसंगति को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने मुलाकात की थी। सीएम योगी ने इसका संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा विभाग को समस्या के त्वरित और न्यायसंगत समाधान के लिए निर्देश भी दिए हैं।



    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes