SHIFT-1
CDP-Child development and pedagogy
कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत से प्रश्न पूछा गया कि एक बच्चे को स्कूल में किसी के द्वारा उपहार दिया गया तो वह कहती है कि मैं भी उसे कुछ दूंगी
बच्चे में मात्रात्मक और गुणात्मक विकास से संबंधित प्रश्न पूछा गया
वाइगोत्सकी के ZPD और सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत से प्रश्न पूछे गए
नई शिक्षा नीति 2020 का प्रयोग......को उत्साहित करने के लिए बल देता है
जीन पियाजे से प्रश्न पूछा गया
सामाजिकरण से भी प्रश्न पूछे गए
अधिगम अक्षमता में डिस्लेक्सिया डिसग्राफिया डिस्केलकुलिया आदि को सुमेलित करने को कहा गया
समावेशी शिक्षा से भी प्रश्न पूछे गए
• Assimilation से प्रश्न पूछा गया
हावर्ड गार्डनरकी बहु बुद्धि सिद्धांत से 2 सवाल पूछे गए
लैंगिक रूढ़िवादिता पर आधारित भी प्रश्न पूछे गए
EVS- Environmental Studies ( पर्यावरण अध्ययन)
• भारत में सबसे पुराना उपवन कौन सा है
गांव में महिलाएं अनाज से भूसी को अलग करने के लिए कौन सी विधि का उपयोग करती हैं
• भारत में भोजन बनाने के लिए किस तेल का प्रयोग सबसे कम
होता है
पर्यावरण शिक्षण अधिगम • उपागम का अनुसरण करता है
पेडगॉजी में पूछा गया कि एक पर्यावरण की अध्यापिका बच्चों को बगीचे में पढ़ा रही है तो वह उनको किस प्रकार की शिक्षा दे रही है
• रेड डाटा बुक से क्या तात्पर्य है
समुद्र तट से जुड़े हुए राज्य से प्रश्न पूछा गया
• शिक्षक क्लास में मानचित्र लेकर आते हैं तो वह किस प्रकार की शिक्षा दे रहे हैं
• जीवो में सहजीवी से संबंधित प्रश्न पूछा गया
विशेष क्षेत्रीय प्रजाति पर आधारित प्रश्न भी पूछा गया
अबू धाबी, ट्रेन और मानचित्र पर आधारित प्रश्न भी पूछे गए
• एक प्रश्न बछेंद्री पाल से भी पूछा गया
प्राथमिक शिक्षण में कौन सी विधि पढ़ाने के लिए सही नहीं है
Mathematics - (गणित)
• 36,54,90 का HCF और LCM से संबंधित प्रश्न पूछे गए
• भिन्न पर आधारित प्रश्न भी पूछा गया
सिंपलीफिकेशन से भी प्रश्न पूछे गए
• समय और घड़ी पर भी सवाल पूछे गए
English Language
• passage - दो पैसेज पूछे गए थे (parents and children story based)
पेडगॉजी में वाइगोत्सकी के स्कैफोल्डिंग और ZPD के अलावा नोम चोम्स्की के LAD पर भी प्रश्न पूछे गए