UP Weather News: यूपी में सर्दी का सितम बरकरार, अगले 72 घंटे कई ज़िलों में बारिश के आसार
Home
Unlabelled
UP Weather News: यूपी में सर्दी का सितम बरकरार, अगले 72 घंटे कई ज़िलों में बारिश के आसार
UP Weather News: यूपी में सर्दी का सितम बरकरार, अगले 72 घंटे कई ज़िलों में बारिश के आसार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में घना कोहरा, गलन भरी ठंड और शीतलहर से बुधवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में राज्य के कई स्थानो पर बारिश की संभावना व्यक्त की है।राज्य के कई इलाके देर रात से घने कोहरे की चादर में समाये रहे। कोहरे और धुंध के चलते कुछ क्षेत्रों में दोपहर तक धूप के दर्शन नहीं हुये थे वहीं नश्तर चुभोती बफीर्ली हवाओं से बचने के लिये लोगबाग सर से पांव तक खुद को ढकने में मजबूर हुये। इस अवधि में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब रही और लखनऊ समेत अधिसंख्य शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर 220 से 325 के बीच रिकॉर्ड किया गया। दोपहर एक बजे तक ज्यादातर जिलों में तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच था।
मौसम विभाग के मुताबिक ठंड से फिलहाल राहत मिलने के कोई आसार नहीं है हालांकि गुरूवार को कई इलाकों में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में मामूली बढोत्तरी होने का अनुमान है। शुक्रवार को एक दो स्थानो पर फुहारें पड़ने के आसार हैं जबकि शनिवार से अगले तीन दिनो तक अधिसंख्य इलाकों में बारिश की बूंदे लोगों को एक बार फिर भीषण ठंड का अहसासात करवायेंगी।