• Breaking News

    UPTET 2022 : फैसला: टीईटी का लाइव सर्विलांस अब नहीं होगा, रिकॉर्डिंग मंगाएंगे , पर्चा लीक जैसी घटना बर्दाश्त नहीं : योगी

     रविवार को होने जा रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) लाइव सर्विलांस नहीं होगा। सर्विलांस बजाए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सभी केंद्रों पर लगे कार्यालय ने सभी केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पूरी रिकॉर्डिंग मंगवाने का फैसला किया है। इस संबंध में केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश भेजे जा चुके हैं।



    सभी केंद्रों में सीसीटीवी के एक्टिव होने के प्रमाणपत्र भी लिए जा चुके हैं। पूर्व की परीक्षाओं में पहले पेपर खोलने और परीक्षा संपन्न होने के बाद ओएमआर सील करने की रिकॉर्डिंग मंगाई जाती थी। लेकिन इस बार पहली व दूसरी पाली में क्रमशः 10 से 12:30 और 2:30 से पांच बजे तक की पूरी

    परीक्षा की रिकॉर्डिंग मंगाई जा रही है। शुचितापूर्वक कराना उनकी मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी डीएम को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा


    जिम्मेदारी है। केंद्र पर कोई भी किसी भी सूरत में स्मार्टफोन लेकर नहीं जाना चाहिए।


    पर्चा लीक जैसी घटना बर्दाश्त नहीं : योगी

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की शुचिता के मद्देनजर सुरक्षा सभी आवश्यक बंदोबस्त किए जाएं। पर्चा लीक जैसी घटना कतई स्वीकार्य नहीं होगी। किसी अव्यवस्था अथवा अप्रिय घटना के लिए संबंधित गुन्ड प्र प्रस्तावित टीईटी के व्यवस्थित आयोजन


    जिलाधिकारी, बीएसए, परीक्षा केंद्र के लिए सभी तैयारियों की परखा जाए। प्रभारी, सभी की जिम्मेदारी तय होगी। मुफ्त खाद्यान्न वितरण को सुचारु संदिग्ध / अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए। रैन बसेरों में मुसाफिरों, जाए। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को टीम 9 की जरूरतों का ख्याल रखें। की बैठक में कहा कि 23 जनवरी

    के लिए सभी तैयारियों की परखा जाए। प्रभारी, सभी की जिम्मेदारी तय होगी। मुफ्त खाद्यान्न वितरण को सुचारु संदिग्ध / अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए। रैन बसेरों में मुसाफिरों, जाए। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को टीम 9 की जरूरतों का ख्याल रखें। की बैठक में कहा कि 23 जनवरी को आश्रय स्थलों पर ठंड से बचने खा निराश्रितों गौ के लिए अलाव आदि की उपलब्धता रहे।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes