• Breaking News

    पंजाब में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री का तोहफा: 35000 संविदा कर्मचारियों की नौकरी होगी पक्की, साथ ही 1 महीने में होंगी 25 हजार भर्तियां

     पंजाब में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान एक के बाद एक कर कई बड़े फैसले कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को ऐलान किया कि पंजाब में 35000 संविदा कर्मचारियों को स्थाई किया जाएगा. 


    पंजाब में आप को मिली प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान ने 16 मार्च को सीएम पद की शपथ ली थी. इसके बाद से वे ताबड़तोड़ फैसले कर रहे हैं.

    पंजाब में 1 महीने में होंगी 25 हजार भर्तियां

    भगवंत मान ने पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली बैठक में सरकारी विभाग में रिक्त 25000 पदों पर भर्तियां निकालने का ऐलान किया था. भगवंत मान के मुताबिक, इन भर्तियों में लिस महकमे के लिए 10 हजार पद शामिल हैं, जबकि 15 हजार अलग-अलग विभाग के लिए होंगे. एक महीने के अंदर खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes