• Breaking News

    इंटर कालेजों में बड़े पैमाने पर होंगी भर्तियाँ: प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षणेतर कार्मिक होंगे पदों पर होगी यह भर्ती

     लखनऊ : प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक कालेजों में बड़े पैमाने पर हर संवर्ग में करीब दस हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने की तैयारी है। सिर्फ प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक ही नहीं लिपिक च चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के खाली पदों का भी ब्योरा मांगा गया है। 

    बीते दिनों माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर रिक्त पदों का जो ब्योरा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भेजा गया, उससे शासन सहमत नहीं है, इसीलिए नया फार्मेट जारी करके मंडलवार रिपोर्ट मांगी गई है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक माध्यमिक की ओर से अपर शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजा है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes