• Breaking News

    69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 25 मार्क्स लेकर शिक्षामित्र मार सकते हैं बाजी, इस तरह तय होगी मेरिट लिस्ट

    69000 में  इस तरह तय होगी मेरिट कटऑफ
    10वीं, 12वीं, ग्रैजुएशन और शिक्षक प्रशिक्षण (बीटीसी, डीएलएड या बीएड) के 10-10 फीसदी अंक और लिखित परीक्षा के 60 फीसदी अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगा। इन कुल अंकों पर ही शिक्षक भर्ती के उमीदवारों का चयन होगा।
    शिक्षक भर्ती की इस रेस में शिक्षामित्र बाजी मार सकते हैं। उसका कारण यह है कि शिक्षामित्रों को अनुभव के अनुसार पर भारांक दिया जाएगा।प्रति वर्ष के अनुभव के लिए 2.5 अंक मिलेंगे, अधिकतम 25 मार्क्स दिया जा जायेगा। इसी कारण से शिक्षामित्रों की अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले सफल होने की उम्मीद ज्यादा है

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes