• Breaking News

    69000 सहायक शिक्षक भर्ती एमआरसी(MRC) मुद्दा

    MRC मुद्दे पर आर्टिकल 32 से रिट पिटीशन/ एसएलपी सुप्रीम कोर्ट में लेकर जाते और सुप्रीम कोर्ट से स्टे या रिमांड बैक करवा लेते टाइम बॉन्ड करके की एमआरसी की याचिका 2 महीने में हाई कोर्ट निस्तारित करे तो बेहतर था पर सिर्फ याची बना लेने से कुछ नही होगा
    और ये याची किस काम के होंगे जब सरकार भर्ती पूरी कर देगी तो क्योंकि सरकार पूरी ताकत से 14 को भर्ती शुरू करवाने की कोशिश करेगी और हो सकता है कि इंटरिम तौर पर भर्ती शुरू हो जाये और सब कुछ फाइनल आउटकम पर डिपेंड कर दे(जैसा 72825 में हुआ था)

    अभी बीएड की सारी याचिका सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में मंगवा ली है।

    आंसर की वाली को 2 माह का समय दिया है।कि 2 महीने में निस्तारित करे

    अगर ऐसे ही MRC पर कुछ नही किया गया
    तो हाई कोर्ट में कॉउंटर नही लगेगा इतनी आसानी से विजय यादव नए ऐड 2012 के लिए लड़े है उन्हें पता है कि कॉउंटर नही लगते इतनी आसानी से

    अब जिनके पास पर्याप्त साधन है वो कुछ करना नही चाहते
    और देव करना चाहता है तो उसके पास साधन नही है

    देव भाई को सहयोग नही मिल रहा वरना वो कुछ करने को कोशिश भी करते.
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes