• Breaking News

    दिनांक 01Aug 2020 को हुई स्कूली शिक्षा महानिदेशक महोदय की मीटिंग के महत्वपूर्ण बिंदु, जानिए क्या हैं नवीन निर्देश

    दिनांक 01-08-2020 को हुई महानिदेशक महोदय की मीटिंग के महत्वपूर्ण बिंदु*
    *महानिदेशक महोदय की मीटिंग के महत्वपूर्ण बिंदु*
    👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
    ▪️प्रेरणा सूची ,प्रेरणा तालिका ,प्रेरणा लक्ष्य, को दीवालों पर चस्पा किया जाए ।
    ▪️माह के अंत में अभिभावकों की मीटिंग में उस पर चर्चा करें।
    ▪️ प्रेरणा तालिका से प्रत्येक बच्चे की मॉनिटरिंग की जाए ।
    ▪️ उन्होंने प्रेरणा तालिका को एक पवित्र दस्तावेज बताया
    ▪️सभी शिक्षक आधारशिला ध्यानाकर्षण शिक्षा संग्रह को क्लास रूम में लागू करें ।
    ▪️आधारशिला को लागू करने से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे ।
    ▪️उपचारात्मक शिक्षण चलाना अति आवश्यक है जब भी विद्यालय खुलें प्रथम पीरियड उपचारात्मक शिक्षण का अवश्य हो।
    ▪️अध्यापक उस बच्चे की पीड़ा को समझें जो कक्षा 5 में पढ़ते हुए भी कक्षा 2 के स्तर का ज्ञान नहीं रख पा रहा है ।
    ▪️टीचरों का मनोबल बढ़ाने के लिए उच्चाधिकारियों को आदेशित किया गया।
    ▪️जो अध्यापक अच्छा कार्य कर रहे हैं उनकी कहानियों को घर घर की कहानी बनाएं उनके कार्यों को घर-घर तक पहुँचाया जाय। अखबारों में प्रसारित करें ।
    ▪️कई विसंगतियों की वजह से शिक्षकों का मनोबल टूटा है अधिकारी उनका सहयोग करें ।
    ▪️विद्यालयों का निरीक्षण सहयोगात्मक रूप से करें।
    ▪️ कंपोजिट ग्रांट का उपयोग टीचिंग लर्निंग कार्य में भी किया जा सकता है।
    ▪️प्रिंट सामग्री को क्लास रूम में लगाएं जो कि छात्रों को स्कूल में आने के लिए प्रेरित करेगी।
    ▪️ क्लासरूम को ऐसा बनाएं जिसकी छाप विश्व पटल पर दिखाई दे ।
    ▪️दीक्षा को भी जन आंदोलन बनाया जाए।
    ▪️रिपोर्ट कार्ड अगस्त के अंत तक हर बच्चे के घर तक पहुंचाया जाए।
    ▪️शिक्षा विभाग में चल रहे इस्पेक्टर राज को खत्म कर सहयोगात्मक व्यवहार किया जाए।
    ▪️विद्यालयों में लाइब्रेरी पीरियड ,स्पोर्ट्स पीरियड चलाने पर बल दिया।
    ▪️स्कूल में रीडिंग कार्नर बनाया जाए।
    ▪️विद्यालय में शिक्षकों की व बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की जाए ।
    ▪️अच्छे अध्यापकों को सम्मानित किया जाए क्योंकि अध्यापक एक हीरा है।
    ▪️डाइट पर हर महीने एक समीक्षा बैठक हो ।
    ▪️विद्यालय को गांव की एक महत्वपूर्ण बिल्डिंग माना गया है इसलिए विद्यालय को मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त किया जाए ।
    ▪️महोदय ने इस बात को स्वीकार किया इस 70% प्रधान सहयोग नहीं कर रहे हैं इस समस्या का समाधान करने के लिए सीडीओ महोदय को कार्यवाही करने के लिए कहा गया ।
    ▪️अध्यापकों को बाबुओं के चक्कर न लगाने पड़े इसलिए समस्त कार्यों को ऑनलाइन करने हेतु बल दिया गया उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि पूर्व से चल रही व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए थोड़ा प्रयास और मेहनत करनी पड़ेगी शुरुआत में समस्याएं आएंगी लेकिन धीरे-धीरे हम उन पर विजय प्राप्त कर लेंगे।
    ▪️सभी अधिकारीगण शिक्षकों का सहयोग करें इसी आशा के साथ कार्य शाला समाप्त हुई।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes