Education Department
Home
Education Department
विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई संग नया सत्र शुरू,स्नातक प्रथम वर्ष में 15 September तक होंगे Admission
विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई संग नया सत्र शुरू,स्नातक प्रथम वर्ष में 15 September तक होंगे Admission
लखनऊ : यूपी के राज्य विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में मंगलवार को नया शैक्षिक सत्र 2020-21 शुरू हुआ। अभी स्नातक द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष और परास्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू हुई हैं। सीनियर विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए शिक्षकों ने अभी तक 12370 ई कंटेंट तैयार कर विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर अपलोड किया है।
उच्च शिक्षा विभाग ई कंटेंट पोर्टल तैयार कर रहा है, इस पर 30 सितंबर तक सभी विषयों के ई-कटेंट अपलोड होंगे। ई-कंटेंट तैयार करने के लिए विश्वविद्यालयों को अलग-अलग विषयों का नोडल विवि बनाया गया है।
स्नातक प्रथम वर्ष में 15 सितंबर तक होंगे दाखिले
यूपी के राज्य विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन माध्यम से दाखिले लिए जाएंगे। दाखिला लेने की अंतिम तारीख 15 सितंबर निर्धारित की गई है। स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं एक अक्टूबर से शुरू होंगी। वहीं परास्नातक प्रथम वर्ष में कक्षाएं एक नवंबर से शुरू होंगी।