• Breaking News

    खेलो इंडिया पोर्टल पर बच्चों का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, व एक्सेल फाइल के कॉलम कैसे भरना है, जानिए

    **** बच्चों का रजिस्ट्रेशन *****
    फिर से इस साइट पर जाएं

    Sign in का बटन दबाएं
    साइन इन करने के बाद आपके विद्यालय का होम पेज खुलेगा
    इसमें वेलकम के आगे प्रधानाध्यापक/इंचार्ज अध्यापक का नाम लिखा होगा
    अब हमें बच्चों का रजिस्ट्रेशन करना है इसके लिए होम पेज पर साइड में ऊपर की ओर दी हुई तीन लाइनों को दबाए
    इसमें जहां student लिखा है उसे टच करते ही दो option खुलेंगे
    Student data upload को select करें
    Select school में अपने विद्यालय का नाम select करें
    Select profile में personal profile
    Download template टच करने से एक Excel file download ho जाएगी जिसमें बच्चों का डाटा एंट्री करना है
    Download की हुई इस Excel file का नाम personal profile है जिसका नाम नहीं बदलना है इसी फाइल पर सारे बच्चों का डाटा दिए गए कॉलम पर भरा जायेगा



    ***---एक्सेल फाइल के कॉलम भरना ----***
    - स्कूल कोड में अपने विद्यालय का यू डाइस कोड भरें इसे पूरे कॉलम में कॉपी करें
    - स्टूडेंट एडमिशन नंबर में बच्चे का प्रवेशांक भरें
    - नाम में बच्चे का नाम भरें
    - जेंडर में BOY या GIRL
    - कक्षा में बच्चे की कक्षा लिखें
    - सेक्शन में A लिखना है
    यदि ज्यादा बच्चे हो और आपने सेक्शन बनाए हो तो जो भी हो वो लिखें लेकिन खाली ना छोड़े
    - रोल नंबर लिखें
    - जन्मतिथि लिखें
    - होम टाउन में यहां का निवासी है तो पीलीभीत लिख दे
    - फेवरेट स्पोर्ट्स में जो भी खेल बच्चे को पसंद हो लेकिन आउटडोर खेल लिखने हैं जैसे हॉकी फुटबाल क्रिकेट बैडमिंटन खो खो कबड्डी एथलेटिक्स आदि
    - हॉबी में कुछ भी लिख सकते हैं जो बच्चे की हॉबी हो Jaise singing dancing drawing
    - बच्चों का डाटा भरने के बाद इसी पेज पर choose file me personal profile ki file ko upload kar den
    अगर आपने सब कुछ सही तरीके से किया है तो file successfully upload हो जाएगी।


    **बच्चों के रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त करना**
    बच्चों के रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त करने के लिए पुनः खेलो इंडिया के होम पेज पर जाएं
    इसमें student>student login password में जाएं
    Select school में अपने विद्यालय का नाम select करें
    Select class में all class
    View टैप करें और नीचे EXPORT TO EXCEL को टैप करने से सभी बच्चों के रजिस्ट्रेशन नंबर की फाइल download हो जायेगी
    यहां से प्रत्येक बच्चे का रजिस्ट्रेशन नंबर इस फॉरमैट पर उसके नाम के सम्मुख दिए गए कॉलम में पेस्ट कर दें

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes