• Breaking News

    CBSE Board : 11वीं में विज्ञान के साथ गणित लेने के लिए 55% अंक अनिवार्य

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट आने के बाद अब स्कूलों में 11वीं में दाखिले की कवाय्रद शुरू हो गई है। ग्यारहवीं में दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय ने अलग-अलग स्ट्रीम के लिए क्राइटेरिया तय किया है। साइंस के साथ गणित लेने व बिना गणित के साथ साइंस लेने as सीबीएसई कि फीसदी अं को अनिवार्यता रखी गई है।
    वहीं ह्यूमेनिटोज के विषय लेने के लिए छात्र का दसवीं में पास होना जरूरी है। वहीं स्कूल ह्यूमेनिटीज में अपने स्कूल के बच्चों को दाखिले से मना नहीं कर सकते हैं। दाखिले में एससी-एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) कश्मीरी विस्थापितों व राष्ट्रीय खेलों में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को पांच फीसदी की छूट दी जाएगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes