• Breaking News

    LT Grade : नियुक्ति न मिलने पर लखनऊ कूच करेंगे एलटी ग्रेड अभ्यर्थी

    प्रयागराज : महीनों से नियुक्ति व रिजल्ट की आस में बैठे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे गया है। अगर 13 विषयों के चयनितों को नियुक्ति व हंिदूी व सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट करने की दिशा में शीघ्र उचित कदम न उठाया गया तो अभ्यर्थी लखनऊ कूच करेंगे व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा व वरिष्ठ अधिकारियों का घेराव करेंगे। इसके मद्देनजर एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को अभ्यर्थियों की आमसभा हुई।

    मोर्चा संयोजक विक्की खान का कहना है कि 25 अगस्त तक वाराणसी कोर्ट में एसटीएफ द्वारा चार्जशीट दाखिल होने की उम्मीद है। अगर ऐसा न हुआ तो मोर्चा लोकसेवा आयोग पर धरना प्रदर्शन करेगा। इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदी और सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों को एकजुट करने की मुहिम शुरू कर दी गई है।

    साथ ही 13 विषयों के चयनितों की नियुक्ति पर अपर शिक्षा निदेशक राजकीय ने 31 अगस्त तक का समय मांगा है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes