• Breaking News

    Online Class कितनी उपयोगी:- अभिभावकों के पास एंड्रायड फोन न होने से होती है मुश्किल

    ऑनलाइन क्लास कितनी उपयोगी:- अभिभावकों के पास एंड्रायड फोन न होने से होती है मुश्किल


    ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल फोन की जरूरत तो है ही लेकिन कुछ अभिभावक बच्चों को फोन देना नहीं चाहते तो कुछ के पास एंड्रायड मोबाइल है नहीं। ऐसे में शिक्षकों को ही सबकुछ मैनेज करना पड़ता है।
    -बोले अभिभावक

    किसी बच्चे की पढ़ाई न छूटे यह लक्ष्य लेकर काम कर रहे
    हैं। अधिकांश अभिभावक के पास एंड्रायड फोन नहीं है, यह समस्या अभिभावक की नहीं बल्कि उनकी हो गई है। ऐसे बच्चों के लिए गांव में दूसरे बच्चे के साथ समूह में पढ़ाई करवा रही हैं।
    सरिता दुबे, प्रधानाध्यापक

    प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक अपना फोन नहीं देते। ऐसे में अभिभावकों को फोन करके समझाना पड़ता है। बताना पड़ता है कि वह बच्चों का होमवर्क पूरा करके उसकी फोटो बच्चों के लिए जो ग्रुप बने हैं, उसमें भेजें।
    मधुलिका सिंह, सहा.अध्यापक
     Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | uptet help

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes