• Breaking News

    UP Government : प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षाओं में कहीं एकत्र न हो भीड़ : योगी

    लखनऊ : तमाम प्रयास चल रहे हैं, लेकिन कोरोना कहीं काबू ही नहीं आ रहा। ऐसे में सरकार का ध्यान अब प्रस्तावित परीक्षाओं पर गया है। मुख्यमंत्री योगी ने हालात की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं के दौरान कहीं भी भीड़ एकत्र नहीं होनी चाहिए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।
    मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि परीक्षाओं के लिए जरूरत के अनुसार अधिक से अधिक जिलों में परीक्षा केंद्र बनाकर स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। झीलों को नहरों से जोड़ने की कार्ययोजना बनाएं डीएम : मुख्यमंत्री योगी ने जिलाधिकारियों को प्राकृतिक झीलों की ड्रेजिंग के साथ उनके पुनरोद्धार की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है। झीलों को नहरों से जोड़ने की कार्ययोजना बनाने के लिए भी कहा है जिससे कि बाढ़ की स्थिति में नहरों में आने वाले अतिरिक्त पानी को इन झीलों में पहुंचाया जा सके। वह शनिवार को बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील 40 जिलों के जिलाधिकारियों, सांसदों और विधायकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से हालात की समीक्षा की।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes