• Breaking News

    मानव सम्पदा पोर्टल पर सर्टिफिकेट/मार्कसीट डाक्यूमेंट कैसे करे Upload, देखें पूरा प्रोसेस

    मानव सम्पदा पोर्टल पर सर्टिफिकेट/मार्कसीट डाक्यूमेंट कैसे करे अपलोड, देखें पूरा प्रोसेस:*
    सबसे पहले लिंक पर जाकर साइट ओपन करें।

    *A* General 
    के ऑप्शन पे ok करें,
    *B* फिर View Upload Document 
    पर ok करे,

    *०१--Document Category*-- यहाँ दो ऑप्शन है:
    a--Educational Document 
    b--- other Document
           इसमे आपको एजुकेशन डिटेल्स भरनी है तो a- पर टिक करें
    फिर,

    *०२--Document type*-- यहां दो प्वाइंट है- 
    a---मार्कसीट 
    b---सर्टिफिकेट 
               जिस डाक्यूमेंट को अपलोड करना हो उसे सेलेक्ट करें, 
    *ध्यान रहे*--- अगर सर्टिफिकेट सेलेक्ट कर रहे है तो सर्टिफीकेट ही डिटेल्स सभी कॉलम में भेरेगे, 
    और अगर मार्कसीट सेलेक्ट कर रहे है तो मार्कसीट की ही डिटेल्स सभी कॉलम में भेरेगे।

    *०३--Qualification Name/* इस कॉलम में जिस क्वालिफिकेशन को अपलोड करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करें जैसे-10th, 12th, BA, B.com,etc.

    *०४--Stream/speciality* --Art, science, commerce, जो आपका हो उसे सेलेक्ट करें,

    *०५-- Issue Date-* इसमे तारीख़/माह/वर्ष सेलेक्ट करें,

    *०६--Roll no/Enrollment no*--दर्ज करें

    *०७--Issuing Authority/*  Description -- जिस बोर्ड, विश्वविद्यालय से आपका सर्टिफिकेट/मार्कसीट हो हो उसे दर्ज करें,

    *०८--Document file* -- जो भी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना चाहते है उसकी pdf/jpg 100 kb में हो इससे ज्यादा नही, पहले से ही बना कर/ सेव करके रखें।
     
            *Submit* 
             पर क्लिक,
    Are you sure, you want to save this data लिखकर आएगा यहां पर Ok करें, 

    फिर Data has been Successfully saved, लिखकर आ जायेगा।

     *मानव सम्पदा पोर्टल* पर डाक्यूमेंट अपलोड करते समय किसी फोटो-सर्टिफिकेट/मार्कसीट को 100 kb या कम में ही बनाये नही तो फाइल अपलोड नही होगी।

    *Q reduce lite*
            ☝ इस एप के माध्यम से आप बहुत आसानी से कोई फ़ोटो 100kb या कम में बना सकते है।
          जैसे:👇

    प्ले स्टोर से-Q reduce lite एप डाउनलोड करें

    👉Choose Photo
    पर क्लिक करें,
    👉गैलरी से फोटो सेलेक्ट करें,

    👉80 .........kb
            अपने से kb सेलेक्ट करे  जितना करना हो, वैसे अच्छे रेज़ल्यूशन्स के लिए 98 kb चुन सकते है।
    👉फिर START पर OK करे, 
    👉फाइल रेडी हो जाएगी और 
    👉यह फ़ाइल 
    Q reduce lite नाम के फोल्डर में सेव हो जाएगी।

    *पैन नम्बर*
    *मानव सम्पदा पोर्टल/साइट* पर कैसे अपलोड करें,
    सबसे पहले लिंक पर जाकर मानव सम्पदा साइट ओपन करें,
    *A* फिर General के ऑप्शन पर ok करें,
    *B* फिर view Upload Document पर ok करें,

    *०१--Document category* इसके सामने दो ऑप्शन होंगे: 
    a---Educational Document 
    b---Others Document
              चूँकि आपको पैन कार्ड अपलोड करना है तो b गोले पर टिक करें,

    फिर पैन नम्बर की डिटेल्स भरे👇

    *०२--Document Type*-- पैन नम्बर सेलेक्ट करें
    *०३--Issue Date*-- किस डेट में जारी हुआ उस डेट को सबमिट करें,
    *०४-Certificate no*--पैन नम्बर  सबमिट करें,
    *०५--Issuing Authority*-- इस कॉलम में  "इनकम टैक्स डिपार्टमेंट" सबमिट करें,
    *०६-Document File*-- पैन कार्ड jpg/ PDF फ़ाइल 100KB से ज्यादा न हो

         *Submit* पर क्लिक करें, फिर
    Are you sure, you want to save this data
    Ok करे 
    फिर
    Data has been Successfully saved लिखकर आ जायेगा।


    *Pan Card Update*
    *Issue Date-इश्यू डेट* पैन कार्ड जारी करने की तिथि कैसे पता करें,
    कुछ शिक्षक साथियो के पैन कार्ड नम्बर पर उनका इश्यू डेट दिया गया है और बहुत से शिक्षक साथियो के पैन कार्ड पर इश्यू डेट नही दी गई है। जिनके पैन कार्ड पर इश्यू डेट नही दी गई है वो लोग दिए गए नम्बर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

          
    1961
           

    उपर्युक्त  नम्बर आयकर संपर्क केंद्र का नम्बर है। 
    किसी भी नम्बर पर कॉल करे, आपसे जुड़ी हुई कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे बताने पर आप अपने पैन नम्बर की 
    *Issue Date-इश्यू डेट* 
    जारी करने की तारीख की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

    मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करते समय ध्यान रहें
        सिर्फ 
    *ehrms login*
    को ही टच करे। 
    demo login टच होने पर आपका पासवर्ड एवं आईडी सही होने पर भी बार-बार गलत बताएगा और 
    please try after  some time 
    लिखकर आएगा।

    ध्यान दें,
    *👉मानव संपदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट अपलोड करते समय Chrome में जाकर डेस्कटॉप साइट को ओपन करके डाक्यूमेंट अपलोड करें बहुत आसानी होगी।*

    *डेस्कटॉप साइट* का ऑप्शन 
    *CHROME* पर जाएं फिर दाहिने तरफ मोबाइल में सबसे ऊपर कॉर्नर पर तीन विन्दी या रेड कलर का एरो बना होगा उस पर ok करे,
    फिर सबसे नीचे की तरफ डेस्कटॉप साइट लिखा होगा, इसके सामने चौकोर खाना बना होगा इस पर ok करे और राइट✅ का निशान लग जायेगा 
    फिर लिंक पर जाकर साइट ओपन करे तो फ़ास्ट काम होगा।

          
     *मानव सम्पदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट अपलोड:*

     

    👉डाक्यूमेंट्स सबमिट करते समय कई बार *CSRF  मतलब - क्रॉस साइट रिक्वेस्ट फ़ारगेसी* 
     या 
    *Some error has occurred! Please try again*
    लिख कर आ रहा है। इसका फिलहाल कोई स्थायी इलाज नही है।
         *बार- बार रिफ्रेश/General के ऑप्शन पर जाकर फिर से प्रोसेस को फॉलो करें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।*

          वैसे सुबह के समय वेबसाइट बहुत अच्छे से काम करती है अगर इस समय डाक्यूमेंट अपलोड किया जाय तो आसानी से हो सकता है।

    *०१*-- दिए गए लिंक👇पर जाकर puffin web Browser को भी डाउनलोड करके डाक्यूमेंट अपलोड किया जा सकता है👇 काफी हद तक आसान रहेगा प्रॉसेस:
    इस एप से भी काफी राहत मिल सकती है डाक्यूमेंट अपलोडिंग में।।


        
     *मानव सम्पदा पर कुछ प्रश्नों का समाधान:*
           *०१--* 10th के लिए
    *Streat/speciality* कॉलम में-NA सेलेक्ट करना पड़ेगा।

             *०२--* BTC के लिए
    *Document type* इस कॉलम में सर्टिफिकेट/मार्कसीट जिसे पहके अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें,
    *Qualification Name* - में certificate courses सेलेक्ट करें
    *stream/speciality*-कॉलम में BTC का ऑप्शन आ जायेगा।।
          
    *०३--* Ctet, TET, Ett, jbt, ntt, के लिए
    *Document type--* सर्टिफिकेट/मार्कसीट में जिसे पहले अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें,
    *Qualification Name* में- teacher Training Course सेलेक्ट करना होगा,
    *Stream/speciality*-- कॉलम में- CTET, TET ये सब मिल जाएगा
              
    *०४--* *स्नातक स्तर* 
    के डाक्यूमेंट अपलोड करते समय 
    Stream speciality- कॉलम में क्या दर्ज किया जाय, इसे लेकर
    कन्फ्यूजन है लोगो में,
                इसी निराकरण के लिए आज मैं कुछ मित्रो से बात किया हूँ इस संबंध में जिसका सॉल्यूशन नीचे दे रहा हूँ,👇

    *०१* Document type- Marksheet/Certificate
    *०२* Qualification name- BA, B.sc, या जो भी हो,
    *०३* Stream speciality--- इस कॉलम में लास्ट ईयर के दो विषय में से कोई एक,(और उसी दो में से जिस विषय से आगे डिग्री ली गई हो उसे सेलेक्ट करें)    
          *Stream speciality*
    में क्या दर्ज किया जाय इसे लेकर काफ़ी भ्रम बना हुआ है। जहां तक मैं समझ पा रहा हूँ,और इसके कुछ जानकार लोगो से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि
    Stream speciality-
    कॉलम में ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में दो विषय होते है, इन दो विषय मे से आप वही विषय सेलेक्ट करे जिस विषय से आपने ग्रेजुएशन के आगे पढाई/डिग्री(MA, M. sc. etc) ली है.

    👉Issue Date - की बाध्यता नही है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes