• Breaking News

    UPPSC : पीसीएस-2020 के 120 अभ्यर्थियों ने वापस लिया अभ्यर्थन

    प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा से पहले 161 अभ्यर्थियों ने अपना अभ्यर्थन वापस ले लिया है। इनमें पीसीएस-2020 के 120 व समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) 2016 के 41 अभ्यर्थी हैं। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने 31 जुलाई को उन अभ्यर्थियों से अभ्यर्थन वापस लेने की अपील की थी, जो कोरोना संक्रमण की वजह से पीसीएस, आरओ-एआरओ, एसीएफ-आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल
    नहीं होना चाहते हैं। इसके लिए 10 अगस्त तक का समय दिया गया था। आयोग रुकी परीक्षाओं को निस्तारित करने की दिशा में काम कर रहा है। लॉकडाउन के बाद जारी संशोधित परीक्षा कैलेंडर को लागू करने के लिए आयोग अपनी प्रतिबद्धता जता चुका है। कैलेंडर में पीसीएस व एसीएफ-आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर व आरओ-एआरओ 2016 की प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को प्रस्तावित है। इसके पहले आयोग ने पीसीएस प्री 2020, एसीएफ-आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2020 और आरओ-एआरओ-2016 के परीक्षा न देने वाले अभ्यर्थियों से अभ्यर्थन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इससे तय है कि दोनों परीक्षाएं तय तारीख पर होंगी। साथ ही संक्रमण की वजह से परीक्षा छोड़ने वालों की तादाद मुट्ठी भर ही है। यह अभ्यर्थी शासन तक अभियान चलाकर परीक्षा कराने का विरोध कर रहे थे।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes