• Breaking News

    उत्तर प्रदेश में 11,980 NCC कैडेट्स की भर्ती होगी, आज से बंटेंगे फार्म

    पांचवीं उत्तर प्रदेश एयर विंग एनसीसी ने छात्र-छात्राओं की भर्ती करने की घोषणा की है। इसके लिए 9 सितंबर से फार्म मिलना शुरू हो जाएगा। आवेदक 26 सितंबर तक इस फार्म को जमा कर सकते हैं। सेना के मध्य कमान के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में 11,980 एनसीसी कैडेट्स की भर्ती होगी। 
    एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण का पूरा खर्चा केंद्र सरकार वहन करेगी, जिसके तहत कैडेट का प्रशिक्षण, ड्रेस, एएनओ के मानदेय, कैम्प के खर्चे आदि शामिल हैं। 
    कैडेट यदि देश के किसी भी इलाके में जाते हैं तो रेल या बस आदि का यात्रा भत्ता भी भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। आवेदकों को एनसीसी के महानगर विस्तार स्थित सी-896 कार्यालय से फार्म मिल सकेगा। फार्म सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मिलेंगे और जमा भी होंगे।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes