• Breaking News

    जानिए, मुख्यमंत्री योगी यूपी में सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया पर अधिकारियों से क्या बोले

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौकरियां देने के लिए भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करने का निर्देश दिया है। उन्होंने तीन साल में तीन लाख से अधिक नौकरियां दिए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसे और तेजी से आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव कार्मिक को प्रत्येक विभागों से रिक्त पदों का प्रमाणिक विवरण प्राप्त कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।


    रिक्त पदों पर जल्द भर्तियां करें
    मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर भर्ती आयोग व बोर्डों के अध्यक्षों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि पारदर्शिता से योग्य और अच्छे अभ्यर्थियों का चयन करते हुए रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। युवाओं को नौकरी सहित रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बैठक में  लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन अयोग, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, पावर कार्पोरेशन लि., पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्षों से भर्तियों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

    रिक्त पदों का ब्यौरा जल्द दिया जाए
    उन्होंने कहा कि भर्ती बोर्ड रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरी करें। परीक्षाओं को समय से सम्पन्न कराते हुए उनके परिणाम भी शीघ्र घोषित किए जाएं। चयन परीक्षाओं के समय कोविड-19 प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही की गुंजाइश न रहे। पूरी तैयारी के साथ पारदर्शी ढंग से चयन परीक्षाएं आयोजित की जाएं। अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र रिक्त पदों का ब्यौरा उपलब्ध कराते हुए उन्हें अधियाचन के लिए भेजा जाए। राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को नौकरी और रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो।

    बैठक में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. प्रभात कुमार, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका गर्ग, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    वर्ष 2017 से अब तक कहां कितनी भर्तियां
    पुलिस विभाग 1,37,253
    बेसिक शिक्षा विभाग 54706
    चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण 8556
    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 28622
    लोक सेवा आयोग के माध्यम से 26103
    अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से 16708
    माध्यमिक शिक्षा विभाग 14000
    उच्च शिक्षा विभाग में 4615
    चिकित्सा शिक्षा विभाग में 1112
    नगर विकास विभाग में 700
    सहकारिता विभाग में 726
    वित्त विभाग में 614
    प्राविधिक व व्यावसायिक शिक्षा 365
    पावर कार्पोरेशन में 6446


    प्रक्रियाधीन 
    लोक सेवा आयोग 5421
    अधीनस्थ सेवा चयन अयोग 35019
    उच्चतर शिक्षा सेवा अयोग 290
    बेसिक शिक्षा विभाग 69000
    पुलिस विभाग 16836
    पावर कार्पोरेशन 853

    Primary ka master, primary ka master current news, primaryrimarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes