• Breaking News

    CBSE Board Result 2020 : 15 जुलाई तक घोषित हो जाएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, मूल्यांकन के ये होंगे चार पैटर्न

    नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दसवीं और बारहवीं की जुलाई में प्रस्तावित बाकी बची परीक्षाओं को रद करने के सीबीएसई और आईसीएसई के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने भी शुक्रवार को अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही दोनों ही बोर्डो ने कोर्ट को 15 जुलाई तक रिजल्ट घोषित करने की भी जानकारी दी है। इस बीच कोर्ट ने दोनों ही बोर्डो की रद हुईं परीक्षाओं के मूल्यांकन पैटर्न और बाद में परीक्षा कराने को लेकर पेश किए गए विकल्प को भी अपनी स्वीकृति दे दी है। हालांकि परीक्षा का विकल्प सिर्फ बारहवीं के ही छात्रों के लिए होगा।


    सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एएम खानविलकर, दिनेश माहेश्वरी और संजीव खन्ना की पीठ ने शुक्रवार को अपना फैसला दिया। अभी सभी छात्रों को मूल्यांकन के तय पैटर्न के तहत अंक देकर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन यदि बाद में कोई भी छात्र परीक्षा में शामिल होता है तो परीक्षाओं में मिलने वाले अंक को ही अंतिम माना जाएगा।
    primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    वहीं सीबीएसई के बाद अब आइसीएसई भी छात्रों को बाद में अंकों में सुधार के लिए परीक्षा का एक विकल्प देने को तैयार हो गया है। बोर्ड ने शुक्रवार को कोर्ट को इसकी जानकारी दी है।

    मूल्यांकन के ये होंगे चार पैटर्न

    ’ दसवीं और बारहवीं के ऐसे छात्र जिनकी सारी परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनका रिजल्ट परीक्षाओं के प्रदर्शन के आधार पर घोषित होंगे।

    ’ जिनकी तीन से ज्यादा विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं उनका मूल्यांकन उनके द्वारा दिए गए ऐसे तीन विषय, जिनमें सबसे ज्यादा अंक होंगे, उसके औसत के आधार पर प्रदान किया जाएगा।

    ’ जिनकी तीन विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं उनका मूल्यांकन उनके द्वारा दी गई परीक्षाओं में ज्यादा अंक मिलने वाले दो विषयों के औसत अंकों के आधार पर किया जाएगा।

    ’ जिनकी अब तक सिर्फ एक या दो विषयों की ही परीक्षाएं हुई हैं, उनका रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा। इसमें सेमेस्टर परीक्षाएं व प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट आदि शामिल होंगे।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes