• Breaking News

    UPPSC : यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगियों की लामबंदी

    प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) के निर्णयों के खिलाफ प्रतियोगियों का एक वर्ग लामबंद हो गया है। आयोग अध्यक्ष के कई निर्णयों का विरोध करते हुए प्रतियोगियों ने उसे बदलने की मांग उठाई है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को प्रतियोगियों की आमसभा हुई। इसमें आयोग अध्यक्ष के निर्णयों के खिलाफ मुख्यमंत्री व कार्मिक सचिव को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।
    primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    आरोप लगाया कि बिना स्केलिंग के पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह का कहना है कि पीसीएस-2018 मुख्य परीक्षा के पेपर के प्रश्नों में अंग्रेजी व हंिदूी के प्रश्नों के अनुवाद में अंतर था। वहीं, पीसीएस-2017 की मार्कशीट में वास्तविक अंक छिपाने, पीसीएस 2019 में प्री के रिजल्ट और इंटरव्यू में छात्रों की संख्या कम करने के अलावा कई लोकप्रिय विषय हटाने का मनमाना निर्णय लिया गया।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes